union-home-minister-amit-shah-arrived-to-offer-prayers-at-mahamrityunjaya-temple-in-assam
union-home-minister-amit-shah-arrived-to-offer-prayers-at-mahamrityunjaya-temple-in-assam

असम के महामृत्युजंय मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नगांव (असम), 25 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह 11.25 बजे गुवाहाटी से नगांव जिले के भेरभेरी स्थित विश्व के सबसे ऊंचे लिंगकार महामृत्युंजय मंदिर में हेलीकाप्टर से पहुंचे। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के साथ ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। महामृत्युंजय मंदिर का 22 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आरंभ हुआ है। यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक जारी रहेगा। इसका निर्माण 2003 में आचार्य भृगु महाराज के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को 200 से अधिक विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठान के मौके पर यहां एक विशेष यज्ञ का भी आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि अमित शाह मध्य रात्रि को बीएसएफ के विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचे थे। वे बटद्रवा और कार्बी आंग्लांग जिला के डिफू में भी तीन कार्यक्रमों गुरुवार को हिस्सा लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in