union-education-minister-launches-quotdurociaquot-capable-of-corona-infection-prevention
union-education-minister-launches-quotdurociaquot-capable-of-corona-infection-prevention

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सक्षम "ड्यूरोकिया" लांच किया

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा विकसित विश्व के प्रथम सस्ते एवं लंबे समय तक चलने वाले स्वच्छता उत्पाद ड्यूरोकिया श्रृंखला को लांच किया। ड्यूरोकिया उत्पाद-अल्कोहल आधारित नैनो-फॉर्मुलेशन उत्पाद है, जो भारत और विश्व में अपनी तरह का पहला उत्पाद है। यह कोरोना और दूसरे फैलने वाले कीटाणुओं और उनके संक्रमण की रोकथाम करने में सक्षम है। केंद्रीय मंत्री ने देश में हो रहे अनुसंधानों की प्रशंसा करते हुए कहा, कोविड काल ने देश के सामने अनेक चुनौतियां पेश की। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इस दौरान हमारे शैक्षिक संस्थानों ने आगे आकर अपने जिम्मेदारी को पहचाना और अपने टैलेंट एवं शोध से देश को एक नयी ताकत दी है । तमाम शैक्षणिक संस्थानों में इस दौरान पीपीई किट, वेंटिलेटर या और अन्य मेडिकल उपकरण तैयार किए। डॉ निशंक ने आगे कहा, "मुझे गर्व है कि हमारे सभी शिक्षण संस्थान केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि आगे आकर देश की तत्कालीन आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम् भूमिका निभाई है। हमारे लिए ये गौरव की बात है कि हमारे शैक्षिक संस्थान एक अलग सोच के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशन बिल्डिंग के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।," उन्होंने कहा, "इसी क्रम में आईआईटी हैदराबाद का नाम भी उल्लेखनीय है जिसने राष्ट्र निर्माण में अपना विशेष योगदान दिया है। दिसम्बर 2020 में वर्चुअल रूप में आईआईटी हैदराबाद में स्वायत्त नेविगेशन संबंधी तिहान-टेक्नोलोजी इनोवेशन हब की आधारशिला रखी गई थी और आज हम यहीं से कोविड से बचाव करने वाले उत्पाद को लॉन्च कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह एंटीमाइक्रोबियल अथवा एंटीवायरल हाइजीन उत्पाद कोरोनावायरस फैलाने वाले कीटाणुओं और उनके संक्रमण का मुकाबला करने में सक्षम व प्रभावकारी साबित होगा।" इस अवसर पर आईआईटी हैदराबाद के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के अध्यक्ष, पद्मश्री बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, निदेशक प्रो. बी. एस. मूर्ति, संस्थान के इन्क्यूबेशन, इनोवेशन और स्टार्टअप संकाय के प्रभारी, प्रो. सूर्य कुमार एस, एफोकेयर इनोवेशन एंड किया (केईए) बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक, डॉ. ज्योत्सेंदु गिरि व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद के डीन, प्रो. एम. श्रीनिवास एवं संस्थान के छात्र-छात्रा उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in