ujjwala-scheme-will-be-expanded-one-crore-more-beneficiaries-will-be-included
ujjwala-scheme-will-be-expanded-one-crore-more-beneficiaries-will-be-included

उज्जवला योजना का होगा विस्तार, एक करोड़ और लाभार्थी किए जाएंगे शामिल

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। आम बजट में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन की अवधि में भी देशभर में ईंधन की आपूर्ति बनाए रखी है। लोगों के जीवन में इस क्षेत्र के अत्यंत महत्वपूर्ण स्थिति को देखते हुए उज्ज्वला स्कीम का लाभ 8 करोड़ परिवारों को हुआ है। अब इस योजना के तहत 1 करोड़ और लाभार्थी शामिल किए जाएंगे। इसके साथ अगले 3 वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी। एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा जिससे बिना किसी भेदभाव के खुली पहुंच के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइप लाइनों की कॉमन कैरियर कैपिसिटी की बुकिंग की सुविधा प्रदान की जा सकेगी और समन्वय स्थापित किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in