कोरोना की मृत्युदर जीरो लाना ही मुख्य लक्ष्य: सीएम उद्धव ठाकरे
कोरोना की मृत्युदर जीरो लाना ही मुख्य लक्ष्य: सीएम उद्धव ठाकरे

कोरोना की मृत्युदर जीरो लाना ही मुख्य लक्ष्य: सीएम उद्धव ठाकरे

मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य में मृत्युदर जीरो करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। इसलिए सभी जिलों में कोरोना मरीजों का सही तरीके से उपचार किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को सभी जिलों में स्थापित जिला टास्क फोर्स के डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। मुंख्यमंत्री ने कहा कि शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में संसाधन कम हैं,लेकिन वहां भी मरीजों का सही तरीके उपचार किया जाना आवश्यक है। मुंबई के वर्ली व धारावी में जब कोरोना का प्रसार हुआ था, उस समय कोरोना की कोई दवा नहीं थी। मुंबई में टास्क फोर्स ने संयम रखते हुए इन इलाकों में कोरोना नियंत्रित किया है। इसलिए सभी जिलों के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुंबई टास्क फोर्स के दिशानिर्देश पर कोरोना को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. तात्याराव लहाने, मुंबई टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक , डॉ. शशांक जोशी, डॉ. राहुल पंडित, डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला ने भी सभी जिले के टास्क फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in