उदयपुर में आज 2 कांस्टेबल सहित 63 नए पॉजिटिव, अलवर में लॉकडाउन लगा
उदयपुर में आज 2 कांस्टेबल सहित 63 नए पॉजिटिव, अलवर में लॉकडाउन लगा

उदयपुर में आज 2 कांस्टेबल सहित 63 नए पॉजिटिव, अलवर में लॉकडाउन लगा

उदयपुर में आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज जिले में कोरोना संक्रमितों के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने भी लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम यूं ही घर से बाहर न निकलें। उन्होंने नारा दिया है एक-दूसरे को टोकें, कोरोना का रोकें। इसमें उदयपुर शहर में भी संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है और 22 संक्रमित तो सिर्फ ओगणा झाड़ोल में ही मिले हैं। उदयपुर के लोगों के लिए जरूरी है कि वे संभल जाएं, मास्क लगाएं, फिजूल नहीं घूूमें, सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और कोरोना संक्रमण के बचाव में लागू किए गए नियमों का पालन करें। अलवर में स्थिति नियंत्रण के बाहर निकलने पर वहां 22 वार्डों में 12 दिन का कम्पलीट लॉकडाउन लगा दिया गया इन क्षेत्रों में आए हैं 63 कोरोना संक्रमित प्रतापनगर थाना 2 पुलिस कांस्टेबल सहित 7 कोरोना वॉरियर संक्रमित 1 होमगार्ड निवासी शांतिनाथ नगर प्रतापनगर, 1 आषा सहयोगिनी निवासी ओगणा झाड़ोल, 1 एमबी हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ, 1 लैब टेक्नीशियन मेडी सेंटर, 2 पुलिस कांस्टेबल प्रतापनगर थाना, 1 लैब टेक्नीषियन सीएचसी झाड़ोल से हैं। 30 क्लोेज कॉन्टेक्ट वाले संक्रमित हैं इसमें 20 ओगणा झाड़ोल से हैं, 1 जड़ियों की ओल घंटाघर और 2 न्यू कॉलोनी झाड़ोल, 2 मनवाखेड़ा सेक्टर 4, 1 गोगुंदा कस्बा, 4 हीराबाग कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड में संक्रमित मिले हैं। 17 नए संक्रमित मिले हैं 1 धूलकोट चौराहा बोहरा गणेशजी, 1 डोरे नगर सेक्टर 3, 2 खेमली मावली, 1 बागर गली हाथीपोल, 1 छोटा भोईवाड़ा देहली गेट, 1 वार्ड 8 फतहनगर मावली, 1 गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी, 1 वार्ड 21 आकाषवाणी कॉलोनी, 1 बुडेल गांव कुराबड़, 1 सुंदरवास उदयपुर, 1 भुवाणा उदयपुर, 1 बोहरवाड़ी सलूंबर, 2 बस्सी सलूंबर, 1 मुखर्जीचौक धानमंडी और 1 माछला मगरा सेक्टर 11 में कोरोना संक्रमित मिले हैं। 9 प्रवासी संक्रमित हैं 1 सूरत से लौटा दाधावली झाड़ोल, 2 मुंबई से लौटे गोडाणा झाड़ोल, 1 सूरत से लौटा ओगणा झाड़ोल, 1 पुणे से लौटा समिजा गोगुंदा, 2 सूरत से लोटे पड़ावली गोगुंदा, 1 पटना से लौटा कल्याण सलूंबर, 1 सूरत से लौटा गोगुंदा कस्बा निवासी संक्रमित मिले हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in