two-nigerian-smugglers-arrested-with-heroin-worth-25-crores
two-nigerian-smugglers-arrested-with-heroin-worth-25-crores

दो नाइजीरियन तस्कर ढाई करोड़ की हेरोइन समेत गिरफ्तार

जालंधर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कमिश्नरेट पुलिस, जालंधर ने आज एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें दो अफ्रीकी मूल के तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 500 ग्राम हेरोइन की बरामद की गई। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दो अफ्रीकी नागरिक जो नशा तस्करी का धंधा करते हैं आज वह जीटी रोड परागपुर की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास बड़ी मात्रा में नशा है। इस सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ की टीम ने परागपुर रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। सीआईए स्टाफ की टीम ने अफ्रीकी मूल के एक पुरुष और महिला को बैग पकड़े आते देखा। इस पर पुलिस पार्टी ने दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो एक के पास से 200 ग्राम और दूसरे के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों पर थाना कैंट में मामला दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना नाम ओकेफ़र पॉल चुक्वानुवेकेन/ओ उबाह निवासी 12 नवाफ़िया स्ट्रीट ओमागा फेज II, ओनिथसा एनाबरा स्टेट नाइजीरिया वर्तमान पता उत्तम नगर ईस्ट, नई दिल्ली और मैरी न्यम्बुरा केन्या वर्तमान पता एम ब्लॉक मोहन गार्डन, नई दिल्ली बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पंजाब और हरियाणा में नशे की सप्लाई कर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है ताकि इनकी चेन को तोड़ा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र जग्गा/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in