two-hours-increase-in-the-time-of-ujjain-mahakal39s-darshan
two-hours-increase-in-the-time-of-ujjain-mahakal39s-darshan

उज्जैन महाकाल के दर्शन के समय में दो घंटे की बढोत्तरी

उज्जैन, 26 जुलाई (आईएएनएस)। शिव भक्तों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेष्वर में भक्तों के लिए दर्शन के समय में दो घंटे का इजाफा किया गया है। जिलाधिकारी और श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण एवं भादौ मास में प्रीबुकिंग से सामान्य दर्शन का समय दो घण्टे बढ़ा दिया गया है । अब श्रावण में सोमवार को छोड़कर प्रात: पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रीबुकिंग से भगवान महाकाल के दर्शन एवम विशेष दर्शन हो सकेंगे । श्रावण में प्रत्येक सोमवार को सुबह पांच बजे से 11 बजे तक एवम शाम सात से रात्रि नौ बजे तक प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले विशेष दर्शन भी बन्द रहेंगे। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मंदिरों में दर्शन पर रोक लगा दी गई थी, फिर हालात सुधरे तो पहले चार, फिर छह और उसके बाद 50 दर्शनार्थियों को एक बार में दर्शन की अनुमति दी गई। श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की दर्षन की अभिलाषा को पूरा करने के लिए प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे है। उसी क्रम में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in