two-evms-found-in-dharapur-of-west-guwahati-vis-area-fiercely-created-uproar
two-evms-found-in-dharapur-of-west-guwahati-vis-area-fiercely-created-uproar

पश्चिम गुवाहाटी विस क्षेत्र के धारापुर में मिलीं दो ईवीएम, जमकर हुआ हंगामा

-लाठी चार्ज व हवाई फायरिंग गुवाहाटी, 07 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान मंगलवार की देर शाम को संपन्न हो गया। इसी बीच पश्चिम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के धारापुर इलाके में बीती देर रात को एक निजी वाहन में दो ईवीएम मशीन मिलने के बाद इलाके में हंगामा हो गया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया। बाद में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को सामान्य बनाया। घटना के अनुसार पश्चिम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के धारापुर मजली इलाके में ईवीएम मशीन को लेकर उत्तेजना फैल गयी। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करने के साथ ही दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। यह घटना मजली एलपी स्कूल मतदान केंद्र पर हुई है। ज्ञात हो कि मंगलवार को मतदान के अंत में चुनाव दायित्व का पालन करने वाले कर्मचारियों को दो ईवीएम को लेकर वाहन में जाते स्थानीय लोगों ने देख संदेह व्यक्त किया। सूचना मिलते ही धारापुर के मजली निवासियों ने प्रिजाइडिंग अधिकारी व वाहन का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि ईवीएम लेकर वाहन कहां से आया है? नाराज कुछ लोगों ने वाहन पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर अजरा पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने वाहन (एएस-01जीसी-6035) को घंटों तक रोके रखा। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया था। पुलिस व सीआरपीएफ ने आखिरकार लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in