two-doctors-and-three-nurses-of-sassoon-hospital-pune-corona-positive
two-doctors-and-three-nurses-of-sassoon-hospital-pune-corona-positive

पुणे के ससून अस्पताल के दो डॉक्टर और तीन नर्स कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 18 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के ससून अस्पताल के दो डॉक्टर और तीन नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन पांचों का इलाज जारी है। ससून अस्पताल के प्रमुख डॉ. मुरलीधर तांबे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इन पांचों ने कोरोना वायरस रोधी टीके का दोनों डोज ले लिया था। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस रोधी टीका लेने के 15 दिन बाद उसका असर शरीर में होना शुरू होता है। इसलिए टीका लगने के बाद इन पांचों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर किसी को किसी भी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए। डॉ. तांबे ने सभी लोगों को कोरोना नियमावली का पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in