two-allies-of-terrorists-arrested-in-lavepora-attack-arrested
two-allies-of-terrorists-arrested-in-lavepora-attack-arrested

लावेपोरा हमले में शामिल आतंकियों के दो 2 सहयोगी गिरफ्तार

- हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी पुलिस ने जब्त की - लश्कर आतंकी नदीम अपने दो साथियों सहित फरार श्रीनगर, 26 मार्च (हि.स.)। श्रीनगर के लावेपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के दो सहयोगियों (ओवर ग्राउंड वर्कर) को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। सीआरपीएफ पार्टी पर हुए इस आतंकवादी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे जबकि दो अन्य घायल हैं। हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लावेपोरा हमले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आतंकवादियों के दो सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) मुजफ्फर अहमद मीर और जावेद अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। आईजीपी ने कहा कि हमले में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद से ही श्रीनगर और बांडीपोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया था। इस हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई। उन्होंने बताया कि नरवाल बडगाम निवासी लश्कर के आतंकी नदीम अबरार भट उर्फ अबू बरार को हमला करने के लिए हथियार उपलब्ध करवाए गए थे। आईजीपी ने बताया कि नदीम ओजीडब्ल्यू मुजफ्फर का करीबी रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि तीनों ने 24 मार्च को क्षेत्र की रैकी की थी जिसके बाद उन्होंने गुरुवार दोपहर हमले को अंजाम दिया था। आईजीपी ने कहा कि पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जावेद शेख को गिरफ्तार करके हमले में इस्तेमाल की गई मारुति कार (एचआर 10 क्यू-6583) भी बरामद कर ली है जिसमें कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ के बाद हमने मुजफ्फर को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो ठिकानों पर छापे मारे गए लेकिन लश्कर आतंकवादी नदीम और दो विदेशी आतंकवादी मुजफ्फर और जावेद मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों ओजीडब्ल्यू ने अपराध कबूल कर लिया है। आईजीपी ने बताया कि एक हथियार गायब है। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस इस संदर्भ में आगे काम कर रही है और बहुत जल्द शेष हमलावरों आतंकवादी नदीम और दो विदेशी आतंकवादियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा। श्रीनगर और इसके बाहरी इलाकों में आतंकवादी हमलों में तेजी के बारे में पूछे जाने पर कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग जो श्रीनगर को कश्मीर के बाकी जिलों से जोड़ता है। अगर इसमें कोई खामी है तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आने वाले समय में ऐसे हमले ना हों। श्रीनगर और बाहरी इलाकों में बैंक डकैती मामलों में वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में तीन घटनाएं हुई हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आने वाले समय में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की आईजी चारु सिन्हा ने कहा कि मैं इसे कश्मीर के लोगों पर छोड़ती हूं कि वह शांति, सद्भाव और हिंसा के बीच में से किसे चुनते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in