twitter-blocked-the-account-of-union-minister-ravi-shankar-prasad-for-an-hour
twitter-blocked-the-account-of-union-minister-ravi-shankar-prasad-for-an-hour

ट्विटर ने एक घंटे तक ब्लॉक रखा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट

-संसद की सूचना प्रौद्योगिक संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के साथ भी ऐसा ही हुआ नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। सरकार और ट्विटर के बीच जारी तकरार में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। ट्विटर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट करीब एक घंटे तक ब्लॉक रखा। इस घटना से क्षुब्ध रविशंकर प्रसाद ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ भी कर लें उन्हें नए नियमों का पालन करना ही होगा। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। ट्विटर की इस कार्रवाई के कारण रविशंकर प्रसाद करीब एक घंटे तक अपने एकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सके। बाद में ट्विटर ने उनके एकाउंट से रोक हटा ली। केंद्रीय मंत्री ने अपने एकाउंट के जरिए कई ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ मित्रों, आज मेरे साथ एक अनोखी घटना हुई। ट्विटर ने मेरे एकाउंट को करीब एक घंटे तक ब्लॉक रखा। ट्विटर का कहना था कि अमेरिका के कॉपीराइट कानून के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई। बाद में मेरे एकाउंट को चालू कर दिया गया।” रविशंकर प्रसाद के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने उन्हें ट्विटर के जरिए यह संदेश भेजा कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। उल्लेखनीय है कि थरूर संसद की सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष हैं। इस समिति ने हाल में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी नियमों का पालन नहीं किए जाने के लिए ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया था। रविशंकर प्रसाद ने पूरे घटनाक्रम पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट है कि ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी में भरोसा नहीं रख सकता। ट्विटर का अपना अलग एजेंडा है, यदि कोई उसके एजेंडे के अनुसार नहीं चलता तो उसे प्लेटफॉर्म से हटाने की धमकी दी जाती है। केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे कुछ भी करें उन्हें नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का पालन करना ही होगा। इस मुद्दे पर कोई समझौता नही किया जाएगा। रविशंकर प्रसाद ने उनके एकाउंट के साथ किए गए बर्ताव को नए नियमों का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि ट्विटर को एकाउंट ब्लॉक करने के पहले उन्हें नोटिस देना चाहिए था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्विटर नए नियमों का पालन इसलिए नहीं कर रहा है कि इससे लोगों के एकाउंट को मनमाने तरीके से हटाने के रवैये पर अंकुश लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in