ttp-commander-killed-in-pakistan
ttp-commander-killed-in-pakistan

पाकिस्तान में टीटीपी कमांडर मारा गया

इस्लामाबाद, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का एक प्रमुख आतंकवादी कमांडर मारा गया। सेना के बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के हवाले से कहा कि इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में एक गुप्त सूचना पर ऑपरेशन चलाया गया था। बयान में कहा गया है, ऑपरेशन के दौरान टीटीपी आतंकवादी कमांडर सफीउल्लाह मारा गया। आतंकवादी सफीउल्लाह मीर अली से जुड़ा था और फरवरी 2021 में एक एनजीओ की चार महिलाओं की हत्या और नवंबर 2020 में फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन के इंजीनियरों की हत्या में शामिल था। आतंकवादी सुरक्षा बलों पर तात्कालिक विस्फोटक उपकरण हमलों, जबरन वसूली और फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में भी शामिल था। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in