ts-transco-of-telangana-alerted-by-chinese-hackers-tight-security-arrangements
ts-transco-of-telangana-alerted-by-chinese-hackers-tight-security-arrangements

चीनी हैकरों से सतर्क हुआ तेलंगाना का टीएस ट्रांस्को, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हैदराबाद, 03 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना राज्य के बिजली आपूर्ति से जुड़े ऊर्जा विभाग ने चीनी हैकरों से सतर्कता बरतते हुए अपनी वेबसाइट एवं नियंत्रण सर्वर की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किये हैं। टीएस ट्रांस्को (ट्रांसमिशन कंपनी) के उच्च अधिकारियों ने बुधवार को बताया है कि भारत की कम्प्यूटर एमर्जेन्सी रेस्पांस टीम (सीईआरटी) ने सूचना दी थी कि चीन के हैकर ग्रुप टीएस ट्रांस्को के लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के नेटवर्क के संपर्क में आये थे। साथ ही सुझाव दिया गया कि सम्पूर्ण ऊर्जा वितरण व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। पिछले साल अक्टूबर महीने में मुंबई में भीषण बिजली संकट के पीछे चीन के हैकरों का हाथ होने का अनुमान था। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीएस ट्रांस्को ने न केवल अपने सर्वर आईपी ब्लॉक कर दिये हैं, बल्कि एसएलडीसी के सर्किट ब्रेकर्स के रिमोट संचालक की नियंत्रण गतिविधियां भी अस्थाई तौर पर निष्क्रिय कर दी गयी हैं। टीएएसएस एलडीसी वेबसाइट की सुरक्षा के साथ इस बात के प्रबंध किये गये हैं कि उपभोक्ताओं को अबाध बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के बीच जारी तनाव के चलते चीन के कुछ हैकर्स ने महाराष्ट्र के पॉवर ग्रिड सिस्टम को निशाना बनाने का प्रयास किया था जिसका खुलासा एक अमेरिकी कंपनी ने किया था। चीन ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में हिंसा के बाद साइबर हमले भी शुरू कर दिए थे। चीन ने भारत के पॉवर ग्रिड, आईटी कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर्स पर 40500 बार साइबर अटैक किया था। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in