trs-named-mlc-candidate-for-daughter-of-former-pm-pv-narasimha-rao
trs-named-mlc-candidate-for-daughter-of-former-pm-pv-narasimha-rao

टीआरएस ने पूर्व पीएम पी.वी नरसिम्हा राव की पुत्री को बनाया एमएलसी उम्मीदवार

हैदराबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। 'हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर' से एमएलसी (स्नातक) चुनाव के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव की पुत्री वाणी देवी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। वाणी देवी हैदराबाद के वेंकटेश्वरा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्तमान एमएलसी रामचंद्र राव पर फिर से भरोसा जताया है जबकि पूर्व एमएलसी नागेश्वर राव निर्दलीय उमीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दरअसल, 'हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर' स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 2007, 2009 और 2015 में टीआरएस हार चुकी है। मगर इस बार हर हाल में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) राजनीतिक सचिव और एमएलसी शेरी सुभाष रेड्डी को इस निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक मतदाता पंजीकरण की निगरानी का जिम्मा सौंपा है। जहां चुनाव में फिर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के उम्मीदवार को हराने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है। वहीं टीआरएस भी चुनाव जीतने के संकल्प के साथ कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आगामी एमएलसी चुनावों में भी, दोनों दल राज्य विधान परिषद में सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। इसी तरह टीआरएस ने वर्तमान एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी को फिर से 'वरंगल-खम्मम-नलगोंडा' स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला लिया है। रेड्डी सोमवार को वारंगल में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद के स्नातक कोटा के एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी टीआरएस और रामचंद्र राव (भाजपा) का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in