trs-and-mim39s-immoral-relationship-becomes-public-again-bjp
trs-and-mim39s-immoral-relationship-becomes-public-again-bjp

टीआरएस और एमआईएम के अनैतिक रिश्ता फिर हुआ सार्वजनिक : भाजपा

हैदराबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। राज्य में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस) के ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सहयोग से ग्रेटर हैदराबाद म्युनिस्पिल कारपोरेशन (जीएचएमसी) पर कब्जा जमा लेने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच का अनैतिक रिश्ता एक बार फिर से सार्वजनिक हुआ है। महानगर में महापौर चुनाव को लेकर घटी घटनाक्रमों पर बंडी संजय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि जीएचएमसी चुनाव में भाजपा ने जो कहा था, वही हुआ। दोनों पार्टियों के बीच का अनैतिक रिश्ता आज एक बार फिर से सार्वजनिक हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे एक-दूसरे से प्यार करती रही टीआरएस और एआईएमआईएम पार्टियां केवल दिखावे के लिए अलग-अलग होने का नाटक करती रहीं। अगर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव नहीं लड़ी होती तो टीआरएस को 10 से भी कम सीटें मिली होती। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि टीआरएस निश्चित तौर पर सांप्रदायिक पार्टी एआईएमआईएम की दूसरी टीम है। बंडी संजय ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के इरादे से चुनाव के दौरान दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ने का प्रचार करती रहीं और अब दोनों पार्टियां मिलकर भाग्यनगर को लूटने की साजिश रच रही हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव में टीआरएस, भाजपा व एआईएमआईएम में से किसी काे भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। जीएचएमसी में 150 सीटों में से टीआरएस ने 56, एआईएमआईएम के 44 और भाजपा के 48 पार्षद जीते। मेयर के चुनाव में निगम के पदेन सदस्य विधायक व सांसदों के अलावा एआईएमआईएम के बाहरी समर्थन से टीआरएस ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in