trinamool-accuses-the-election-commission-of-bias-demands-removal-of-central-election-deputy-commissioner
trinamool-accuses-the-election-commission-of-bias-demands-removal-of-central-election-deputy-commissioner

तृणमूल ने चुनाव आयोग पर लगाए पक्षपात के आरोप, केंद्रीय चुनाव उपायुक्त को हटाने की मांग

कोलकाता, 04 मार्च (हि. स.)। बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ही पक्षपात का आरोप लगा दिया है। पार्टी ने केंद्रीय चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन को प्रभार से हटाने की मांग की है। इस बाबत तृणमूल के राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सुदीप जैन का व्यवहार पक्षपातपूर्ण है और अंदेशा है कि उनके निर्देश में बंगाल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं। इसलिए सुदीप जैन को बंगाल प्रभार से हटाया जाए। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया था और चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाया था। चुनाव आयोग का रवैया पक्षपातपूर्ण गुरुवार को तृणमूल के एमपी सौगत रॉय ने तृणमूल कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सौगत रॉय ने कहा कि बिहार और असम में तीन चरण में चुनाव होते हैं। तमिलनाडु और केरल में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में आठ चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है। ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया है। यह पक्षपातपूर्ण रवैया है। डेरेक ओ ब्रायन ने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की है और उनका मकसद एक विशेष पार्टी को फायदा पहुंचाना है। इसी आधार पर उन्होंने जैन को हटाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in