अयोध्या में त्रेता युगः घरों की दीवारें भी सुना रहीं रामकथा, भूमि पूजन से पहले यूं दिख रही है रामलला की नगरी
अयोध्या में त्रेता युगः घरों की दीवारें भी सुना रहीं रामकथा, भूमि पूजन से पहले यूं दिख रही है रामलला की नगरी

अयोध्या में त्रेता युगः घरों की दीवारें भी सुना रहीं रामकथा, भूमि पूजन से पहले यूं दिख रही है रामलला की नगरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। जिसका हर किसी रामभक्त को इंतजार है। वहीं, राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ से पहले रामलला की नजरी अयोध्या को सजाने का काम चल रहा है। साकेत डिग्री कॉलेज से राम जन्मभूमि तक के घरों पर रामकथा के चित्र बनाए जा रहे हैं। जिन्हें देखने पर ऐसा लग रहा है कि मानों वे रामकथा सुना रहीं हो। इस समय सभी काम करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। अयोध्या में इस समय त्रेता युग जैसी तस्वीरें हर ओर नजर आ रहीं हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 3 से 5 अगस्त तक दीपोत्सव मनाने की बात भी कही है। अयोध्या में इसे लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसकी आज हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं। दुल्हन की तरह सजाया गया अयोध्या का प्रवेश द्वार। साकेत डिग्री कॉलेज से राम जन्मभूमि तक के घरों पर रामकथा के चित्र बनाए जा रहे हैं, जो देखते ही बन रहे हैं। राम जन्मभूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाई जा रही रामलला की नगरी। राम मंदिर के शिलान्यास में धर्म रक्षा संघ द्वारा बनवाई गई रजत शिला। जिसका पीएम नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करेंगे। अयोध्या में त्रेता युग जैसी तस्वीर। रामायणकालीन प्रसंगों की आकृतियों से सजाई जा रही राम नगरी। गुलाबी रंग में चमक रही है राम की पैड़ी। राम जन्मभूमि पूजन से पहले सजाई जा रही अयोध्या। भगवान राम के चित्र को अंतिम रूप देता कलाकार। सरयू आरती का विहंगम दृश्य। आरती करते रामभक्त। राम जन्मभूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाई जा रही अयोध्या। यह है हनुमानगढ़ी में बजरंग बली की मूर्ति। जहां अनुमति लेकर ही श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साकेत डिग्री कॉलेज में बन रहा हेलीपैड। यहीं उतरना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in