transfer-of-officers-posted-in-mamta39s-security
transfer-of-officers-posted-in-mamta39s-security

ममता की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के तबादले

कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात रहने वाले अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। राज्य गृह विभाग के सूत्रों ने बताया है कि जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहने वाली ममता बनर्जी के साथ जो अधिकारी 24 घंटे तैनात रहते थे उन्हें हटाया गया है। उनकी सुरक्षा दस्ते में अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में हुए हमले के बाद ममता बनर्जी ने दावा किया था कि घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के लोग मौजूद नहीं थे। जिला पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाया था। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ममता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा कर रहे थे। उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की मांग की जा रही थी। अब सीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले अधिकारियों को हटाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in