total-lockdown-in-four-cities-of-madhya-pradesh-silence-on-roads
total-lockdown-in-four-cities-of-madhya-pradesh-silence-on-roads

मध्‍य प्रदेश के चार शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन, सडक़ों पर सन्नाटा

भोपाल, 03 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए चार शहरों-छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल और खरगौन में शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला। लोग स्वैच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और सडक़ों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। इनमें से तीन शहर रतलाम, बैतूल और खरगौन में शुक्रवार 10 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक 56 घंटे का लॉकडाउन है, जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक यानी कुल 80 घंटों का लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चलते इन चारों शहरों में शनिवार सुबह से सभी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह बंद हैं और सडक़ों पर लोगों की आवाजाही भी नहीं हो रही है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। अधिकांश लोग स्वैच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। शुक्रवार को यहां कोरोना ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये और एक दिन में सर्वाधित 2777 मामले सामने आए। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 शहरों में रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, सौंसर और नीमच शामिल हैं। बीते दो रविवार से यहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रतलाम, बैतूल और खरगौन में स्वैच्छा से शनिवार-रविवार को लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया, जबकि छिंदवाड़ा में व्यापारियों की मांग को देखते हुए तीन दिन का लॉकडाउन किया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in