top-jaish-e-mohammed-commander-lead-1-killed-in-kashmir-encounter
top-jaish-e-mohammed-commander-lead-1-killed-in-kashmir-encounter

कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया शीर्ष जैश-ए-मोहम्मद कमांडर (लीड-1)

श्रीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी कमांडर शाम सोफी मारा गया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के हवाले से जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, जेईएम के शीर्ष कमांडर आतंकवादी शाम सोफी त्राल मुठभेड़ में मारा गया। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि त्राल में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके को घेरने और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए और जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in