to-promote-northeast-tourism-through-cycling
to-promote-northeast-tourism-through-cycling

साइकिलिंग के जरिए देंगे पूर्वोत्तर के पर्यटन को बढ़ावा

गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर संजय बहादुर आगामी सात से 17 मार्च तक 1000 किलोमीटर साइकिल चलाकर पूर्वोत्तर के पर्यटन की ओर विश्व का ध्यान आकृष्ट करेंगे। शुक्रवार को राजधानी के पलटन बाजार स्थित पर्यटन भवन में इस बाबत आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय बहादुर ने कहा कि हजार बार देखो-नॉर्थ ईस्ट देखो, टाइटल को लेकर साइकिल चालन का यह कार्यक्रम होगा। पत्रकार सम्मेलन के दौरान नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म के क्षेत्रीय निदेशक शंख शुभ्र देवबर्मन ने मीडिया को इस कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों का ध्यान इस तरफ आकर्षित हो सके। पत्रकार सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए केंद्रीय टूरिज्म मंत्रालय की अतिरिक्त महानिदेशक रूपीन्दर बरार ने बताया कि पूर्वोत्तर के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए 58 मीडियम पर प्रचार किया गया। पर्यटन मंत्रालय ने इस मद में अपने खर्च में 100 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की। लेकिन, 2020 के 15 मार्च से इस पर रोक लगा दिया गया। क्योंकि, लॉकडाउन की वजह से लोगों का आना जाना बंद हो चुका था। जिसके चलते इस प्रचार का लाभ नहीं हो पा रहा था। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय बहादुर ने बताया कि इस कार्यक्रम से पर्यटन विभाग के साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट और खेल मंत्रालय को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन गुवाहाटी से पबितोरा अभयारण्य होते हुए नगांव पहुंचेंगे। दूसरे दिन नगांव से काजीरंगा नेशनल पार्क होते हुए देरगांव पहुंचेंगे। तीसरे दिन देरगांव से जोरहाट होते हुए असम की सांस्कृतिक राजधानी शिवसागर पहुंचेंगे। चौथे दिन शिवसागर से दुलियाजान पहुंचेंगे। पांचवें दिन दुलियाजान में ठहरने के बाद छठे दिन वहां से डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे। सातवें दिन डिब्रूगढ़ से उत्तर लखीमपुर, आठवें दिन उत्तर लखीमपुर से बिश्वनाथ चाराली। नौवें दिन बिश्वनाथ चाराली में रुकेंगे। जबकि, दसवें दिन बिश्वनाथ चाराली से ढकियाजुली तथा 11वें दिन ढेकियाजुली से गुवाहाटी पहुंचेंगे। गुवाहाटी पहुंचने के बाद स्थानीय पंजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र परिसर के कल्चरल कांपलेक्स पहुंच कर वहां पर समय बिताएंगे। इस दौरान वे असम के पर्यटन स्थलों का विभिन्न माध्यमों पर प्रचार प्रसार करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in