three-mlas-suspended-for-throwing-slippers-on-the-podium-of-the-speaker
three-mlas-suspended-for-throwing-slippers-on-the-podium-of-the-speaker

विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर चप्पल फेंकने के मामले में तीन विधायक निलंबित

भुवनेश्वर, 03 अप्रैल (हि.स.)। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र के पोडियम पर चप्पल, पेन आदि फेंकने के मामले में तीन विधायकों को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। तीनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर निकलने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र ने जिन तीन विधायकों को निलंबित किया है, उनमें विपक्ष के उप नेता विष्णु सेठी, भाजपा के वरिष्ठ विधायक जय नारायण मिश्र व विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी हैं।विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद तीनों विधायकों के साथ भाजपा के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में गांधी मूर्ति के नीचे धरना देकर विरोध जताया। निलंबित होने के बाद भाजपा विधायक जयनारायण मिश्र ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को संविधान व निय़म कानूनों के अनुसार काम करना चाहिए लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दी और बाद में वह बिना चर्चा के बिल पारित करवा रहे थे। प्रतिपक्ष के नेता खड़े होकर बोलना चाह रहे थे लेकिन उन्हें भी बोलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके विरोध में आवाज उठाने पर निलंबन किये जाने का वह स्वागत करते हैं और दुखी नहीं हूं। एक और निलंबित विधायक मोहन माझी ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार का अनैतिक कार्य नहीं किया है।विधानसभा अध्यक्ष बीजद पार्टी के नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा काम नहीं किया है। वह बिना चर्चा के बिल पारित करवाना चाहते थे, इसलिए उसका विरोध हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in