three-lashkar-e-taiba-terrorists-in-shopian-encounter
three-lashkar-e-taiba-terrorists-in-shopian-encounter

शोपियां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढे़र

शोपियां, 19 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित बादिगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ तब शुरू हुई थी, जब आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा नामक संगठन से जुड़े थे। आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों ने तीन हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों की ओर से पूरे इलाके की तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात जिले के बादिगाम इलाके में पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके तत्काल बाद सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर कर आतंकवादियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और पूरी रात रुक-रुककर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके 47 राइफलें तथा एक पिस्तौल बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों के होने की संभावना को देखते हुए तलाशी अभियान जारी रखा है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने इस बारे में बताया कि गुरुवार रात से शुरू हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि उनकी पहचान का पता लगाना अभी बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in