Threatening on speaking out against Munde-Malik: Kirit Somaiya
Threatening on speaking out against Munde-Malik: Kirit Somaiya

मुंडे-मलिक के विरोध में बोलने पर मिल रही है धमकी : किरीट सोमैया

मुंबई, 15 जनवरी(हि.स.)। महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक के विरोध में बोलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन वे धमकी से डरने वाले नहीं हैं। डॉ. सोमैया ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दो दिन से उन्हें 6 अलग-अलग नंबरों से फोन आए और इस मामले में चुप रहने के लिए कहा गया, लेकिन वे इस तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने अपने रिश्तेदारों से मादक पदार्थों का धंधा करवाकर उससे प्राप्त पैसे को अलग-अलग धंधे में लगाया है। इसी तरह मुख्यमंत्री खुद अपने बंगलों की जानकारी जनता से छिपा रहे हैं। इन मामलों पर बोलने पर अगर उन्हें धमकी मिलती है तो भी वे इन मामलों को जनता के सामने लाते रहेंगे। सोमैया को धमकी मिलने के बाद नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील कांबले अपनी टीम सहित किरीट सोमैया के घर गए और सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस ने सोमैया की सुरक्षा पुख्ता कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in