threat-to-democracy-in-andhra-pradesh-president39s-rule-should-be-imposed-chandrababu-naidu
threat-to-democracy-in-andhra-pradesh-president39s-rule-should-be-imposed-chandrababu-naidu

आंध्र-प्रदेश में लोकतंत्र को खतरा, राष्ट्रपति शासन लगे : चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य प्रायोजित आतंक से लोकतंत्र को खतरा है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आंध्र प्रदेश में पार्टी कार्यालयों पर हमलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कि राज्य में व्यापक ड्रग कारोबार और आपराधिक नेटवर्क के कथित रिश्ते भी हैं। डीजीपी को उन्होंने राज्य से वापस बुलाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा, अगर केंद्र वाईएसआरसीपी शासित राज्य सरकार के प्रति चुप रहता है जो लगातार संविधान का उल्लंघन है। नायडू ने कहा कि राज्य में लगभग 2,500 एकड़ में 8,000 करोड़ रुपये के गांजे की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा, यदि इस प्रसार को अनियंत्रित छोड़ दिया जाता है, तो राज्य और राष्ट्र दोनों में हमारे युवाओं का भविष्य जोखिम में होगा। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in