those-coming-to-kolkata-from-four-states-will-have-to-show-kovid-19-negative-report-at-the-airport
those-coming-to-kolkata-from-four-states-will-have-to-show-kovid-19-negative-report-at-the-airport

चार राज्यों से कोलकाता आने वालों को एयरपोर्ट पर दिखानी होगी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट

कोलकाता, 14 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए सजग हुई पश्चिम बंगाल सरकार ने देश के चार कोविड-19 हॉटस्पॉट वाले राज्यों से बंगाल आने-जाने वालों के लिए एयरपोर्ट पर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गाइड लाइन्स जारी की गई है। इसके मुताबिक कोलकाता हवाई अड्डे पर अब यात्रियों से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी जाएगी। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना से आने व जाने वाले यात्रियों को प्रस्थान से 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी। पश्चिम बंगाल में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,817 नए मामले सामने आए हैं जो प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही मंगलवार को कुल मामले बढ़कर 6,24,224 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,434 पर पहुंच गई है। अकेले कोलकाता में एक दिन में संक्रमण के 1,271 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 29,050 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in