those-away-from-home-get-a-chance-to-vote-supreme-court-agrees-to-hear
those-away-from-home-get-a-chance-to-vote-supreme-court-agrees-to-hear

घर से दूर रहने वालों को मिले वोट का मौका, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी

संजय कुमार नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट मतदान वाले दिन अपने क्षेत्र में नहीं रहने वाले सभी मतदाताओं को वोटिंग का मौका देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस बाबत आज केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। याचिका केरल निवासी के सत्यम ने दायर किया है। यचिका में कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई या नौकरी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं। उन्हें तकनीक का इस्तेमाल कर मतदान का मौका दिया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन नियमावली को बदलते परिवेश के मुताबिक होना चाहिए। अपने क्षेत्र में नहीं रहने वाले छात्रों, प्रवासियों और कर्मचारियों को उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। याचिका में कहा गया है कि मताधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in