third-phase-of-vaccination-of-corona-started-in-gujarat-cm39s-wife-gets-the-vaccine
third-phase-of-vaccination-of-corona-started-in-gujarat-cm39s-wife-gets-the-vaccine

गुजरात में कोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू, सीएम की पत्नी ने लगवाया टीका

गांधीनगर / अहमदाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। गुजरात में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपानी की पत्नी अंजलि रूपानी सहित कई प्रमुख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। सरकार ने राज्य के कुछ निजी चिकित्सालयों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। साथ ही सरकार ने निजी अस्पतालों को टीका लगवाने का शुल्क 250 हजार रुपये निर्धारित कर दिये हैं। सोमवार को कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण आज से राज्यभर में शुरू हो गया है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 वर्ष के अधिक बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है।अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के साथ-साथ वडोदरा में भी टीकाकरण शुरू हो गया। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में टीकाकरण के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की पत्नी अंजलि रूपानी ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। अपोलो अस्पताल के सीईओ ने बताया कि पहले चरण में 1300 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। अभी तक किसी ने वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर काेई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि के परिजनों ने कोरोना का टीका लगाया गया है। फ्रंटलाइन हेल्थ सेक्रेटरी जयंती रवि ने बताया कि मेरी सास और ससुर ने मेरे परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन ली है। उन्होंने लोगों से अपील है कि सभी लोग टीका लगवाएं। अहमदाबाद में चामुंडब्रिज के पास जीसीएस अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पहला टीका लगवा चुके अन्य लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई। अहमदाबाद अस्पताल और नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत गढ़वी ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध हो पाने से आज आज निजी अस्पतालों में कोरोना टीका नहीं लगवाया जा सका। उन्होंने बताया कि सरकारी वेबसाइट पर कुछ तकनीकी कारण से अस्पताल भुगतान नहीं कर सके थे। अस्पताल में अब कल से वैक्सीन का कार्य होगा। अहमदाबाद के कलेक्टर ने बताया कि आज अहमदाबाद ग्रामीण के 61 स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अहमदाबाद में लगभग 8000 स्वास्थ्य कर्मचारी थे, जिनमें से 85 प्रतिशत का टीकाकरण पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। राजकोट में भी कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में आज कई गणमान्य व्यक्तियों ने टीका लगवाया। खोडलधाम के अध्यक्ष नरेश पटेल ने मंगलम अस्पताल में टीका लगवाया। इस संबंध में नरेश पटेल ने बताया कि टीकाकरण करना बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को टीका लगवाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सरकार ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अनुमति दे दी है। सरकार ने निजी अस्पतालों को कोरोना टीकाकरण के लिए 250 रुपये कीमत तय की है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in