there-was-no-need-to-take-sanjay-rathod39s-resignation-sanjay-raut
there-was-no-need-to-take-sanjay-rathod39s-resignation-sanjay-raut

संजय राठोड़ का इस्तीफा लेने की जरूरत नहीं थी: संजय राऊत

मुंबई, 28 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि संजय राठोड़ के इस्तीफे की जरूरत नहीं थी। टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की जांच अभी भी जारी है। इस मामले में अभी दोषी कौन निर्दोष कौन इसका पता नहीं चल सका है। संजय राऊत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संजय राठोड़ को इस्तीफे के लिए निम्न स्तर की राजनीति की गई। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की गहन जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है, इसलिए मामले की गहन जांच अभी भी जारी है। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही संजय राठोड़ का इस्तीफा लिया जाना उचित नहीं है। संजय राठोड़ ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों को बताया कि जिस लड़की की आत्महत्या हुई है, वह उनके ही समाज की है। इसलिए इस घटना को लेकर वे दुखी हैं। इस मामले में उनका नाम राजनीतिक कारणों से घसीटा जा रहा है। इससे उनकी व उनके परिवार तथा समाज की मीडिया में बदनामी हो रही है। इसी वजह से उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। संजय राठोड़ ने कहा कि मामले की जल्द से जल्द छानबीन की जानी चाहिए और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in