there-is-enough-vaccine-in-assam-people-should-come-forward-and-be-safe---himanta-vishwasharma
there-is-enough-vaccine-in-assam-people-should-come-forward-and-be-safe---himanta-vishwasharma

असम में पर्याप्त है वैक्सीन, लोग आगे आएं और सुरक्षित हों- हिमंत विश्वशर्मा

गुवाहाटी, 16 अप्रैल (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य, वित्त और शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार को ट्वीटर पर राज्य में कोविड-19 वैक्सीन के स्टॉक का ब्यौरा साझा किया है। डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि असम में कोविशील्ड की 3.25 लाख खुराक और कोवैक्सीन की 2 लाख खुराक मौजूद हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में जल्द ही एक लाख कॉवैक्सीन की डोज का एक और बैच भी आने वाला है। मंत्री ने सभी पात्र व्यक्तियों से टीका लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीटर के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अभी तक हमारे पास वैक्सीन के निम्नलिखित स्टॉक मौजूद हैं- कोविशील्ड 3.25 लाख खुराक और कॉवैक्सीन की 2 लाख खुराक लगभग एक लाख कॉवैक्सीन की खुराक का एक और बैच एक या दो दिन में असम आ जाएगा। डॉ विश्वशर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी पात्र व्यक्ति अपना टीका लगवाएं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य भर में अब तक कुल 12,75,383 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 2,75,072 लोगों को दूसरी खुराक लगायी गयी है। असम में गुरुवार को 499 ताजा कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,22,367 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1123 हो गई। गुरुवार को भी कामरूप (मेट्रो) जिले में एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई थी। एनएचएम ने कहा है कि अब तक राज्य में 1347 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार के डेथ ऑडिट बोर्ड ने उन्हें कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में शामिल नहीं किया है। उन मरीजों को राज्य सरकार ने अपने डाटा में शामिल नहीं किया है, जिनकी मौत में अन्य बीमारियां भी उत्तरदायी थीं। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान समय में राज्य में कुल 3613 सक्रिय मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in