the-temperature-in-srinagar-dipped-to-minus-12-degrees-while-in-dras-the-mercury-reached-minus-134-degrees
the-temperature-in-srinagar-dipped-to-minus-12-degrees-while-in-dras-the-mercury-reached-minus-134-degrees

श्रीनगर में तापमान शून्य से 1.2 डिग्री नीचे, वहीं द्रास में पारा माइनस 13.4 डिग्री तक पहुंचा

श्रीनगर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीनगर में मंगलवार को तापमान शून्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के द्रास शहर में तापमान माइनस 13.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रात में आसमान साफ रहने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। श्रीनगर में शून्य से 1.2 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया, जोकि अब तक की सबसे ठंडी रात है, जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में क्रमश: शून्य से 4.7 और शून्य से 1.2 नीचे तापमान दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 और कारगिल में शून्य से 6.8 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर और कटरा दोनों में 9.7, बटोटे में 6.3, बनिहाल में 5.0 और भद्रवाह में 1.7 तापमान दर्ज किया गया। बुधवार और गुरुवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपर से गुजरने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि इस डब्ल्यूडी के प्रभाव में इस अवधि के दौरान रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in