the-prime-minister-wore-a-turban-made-of-jamnagar-at-the-republic-day-celebrations
the-prime-minister-wore-a-turban-made-of-jamnagar-at-the-republic-day-celebrations

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने जामनगर की बनी पगड़ी पहनी थी

अहमदाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पगड़ी पहनी थी, जो जामनगर के विशेष कपड़े से यही के एक कारीगर विक्रम सिंह जडेजा ने तैयार की थी। जडेजा शाही परिवार के लिए भी पगड़ी बनाते हैं। कारीगर विक्रम सिंह ने बताया कि नरेंद्रभाई मोदी ने हमारी बनी पगड़ी पहने देख मुझे बहुत खुशी हुई। विकम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के लिए पगड़ी बनवाने के लिए जामनगर के जामसाहेब शत्रुशालसिंहजी ने आर्डर दिया था। इससे पहले जब नरेंद्रभाई को सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, तब भी उसके बापू ने उन्हें पगड़ी भेंट दी थी। जडेजा ने बताया कि समारोह के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा इस पगड़ी चुने जाने पर जामसाहेब ने अपने सचिव के माध्यम से मुझे बधाई भेजी है। जामसाहेब ने फोन पर बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि नरेंद्रभाई ने हमारी पगड़ी पहन रखी है। विक्रम सिंह ने बताया कि 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पगड़ी पहनी थी, वह एक हलारी पगड़ी है, इसकी लंबाई 9 मीटर है। विक्रम के अनुसार, मैंने मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनको बार कई पगड़ियां भेंट की थीं, लेकिन एक प्रधानमंत्री के रूप में मेरी बनी पगड़ी पहने देखकर मुझे गर्व महसूस हुआ। मोदी भाई के इस पगड़ी को पहन कर जामनगर और गुजरात का गौरव बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in