The previous governments only cheated with the farmers: Dr. Satish Dwivedi
The previous governments only cheated with the farmers: Dr. Satish Dwivedi

पूर्व की सरकारों ने किसानों के साथ सिर्फ छलावा किया: डाॅ. सतीश द्विवेदी

- किसानों की आय दोगुना करने के लिए मोदी-योगी सरकार संकल्पित: डॉ सतीश - नया कृषि बिल बिचैलियों को दूर कर कृषकों को फायदा पहुंचायेगा: डाॅ. सतीश द्विवेदी सिद्धार्थनगर, 13 जनवरी(हि.स.)। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पूर्व की सरकारों ने इनके साथ सिर्फ छलावा किया था। नया कृषि बिल बिचैलियों को दूर करके सीधे कृषकों को फायदा पहुंचाने का काम करेगा। साथ ही खेती में लागत कम होने तथा फसलों का अधिक मूल्य मिलने से उनकी आय जरूर दोगुनी होगी। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने जिले के इटवा ब्लाक परिसर में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र में बनने के बाद तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिसका लाभ पारदर्शिता पूर्वक पात्रों को मिल रहा है। सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत 2019 तक सभी को शौचालय देने का संकल्प लिया था। बचे हुए लोगों को भी शौचालय दिया जा रहा है। 18 हजार छह सौ तिरपन गांवों में बिजली पहुंचाकर प्रत्येक घर में बिजली की रोशनी पहुँचाई गई है। किसानों के खेतों के मिट्टी की जांच कराकर उर्वरक के समुचित उपयोग के बारे में मृदा कार्ड के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है। यूरिया की किल्लत को दूर किया गया। किसानों के खुशहाल होने पर ही देश खुशहाल होगा कहाकि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए ही नया कृषि बिल लाया गया है। इसमें बिचैलियों को दूर किया गया है। किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार प्रति वर्ष दिया जा रहा है। सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे भेजा जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के गंभीर बीमारी का पांच लाख रुपये तक का इलाज का खर्च सरकार उठा रही है। किसानों के कल्याण की योजनाओं की बारिश चल रही है। मनरेगा से भी किसानों को लाभ दिया जा रहा है। किसानों के खुशहाल होने पर ही देश खुशहाल होगा। कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। योगी सरकार पात्रों को सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक पहुंचा रही है। इसमें 22 विभागों के कुल 31 स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर सीडीओ पुलकित गर्ग, कृषि अधिकारी सी पी सिंह, बीडीओ सतीश पांडेय व कृषक गण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in