the-issueless-opposition-is-maligning-maharashtra-chief-minister-thackeray
the-issueless-opposition-is-maligning-maharashtra-chief-minister-thackeray

मुद्दाविहीन विपक्ष महाराष्ट्र को बदनाम कर रहा: मुख्यमंत्री ठाकरे

मुंबई, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष झूठे आरोप लगाकर महाराष्ट्र को बदनाम कर रहा है। पिछले एक साल से विपक्ष के पास कुछ नहीं है, इसलिए अब नेताओं का चरित्र हनन करने लगा है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वन मंत्री संजय राठोड़ पर विपक्ष ने जो आरोप लगाया है, उसकी छानबीन जारी है। इसके बाद भी विपक्ष को जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है। जो जांच एजेंसी इस समय संजय राठोड़ पर लगे आरोपों की जांच कर रही थी, यही जांच एजेंसी जब विपक्ष सरकार में था तब भी थी। इस तरह जांच एजेंसी पर अविश्वास व्यक्त करने की नई प्रथा परंपरा विपक्ष राज्य में डालने का प्रयास कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सिर्फ आरोप के आधार विपक्ष ने बजट सत्र न चलने देने की धमकी दी थी। इसी वजह से नैतिकता के आधार पर संजय राठोड़ ने इस्तीफा दिया और उन्होंने भी मामले की गहन जांच की मांग की है। इसलिए उन्होंने संजय का इस्तीफा मंजूर किया है और वन मंत्रालय का कामकाज वह खुद देखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने आत्महत्या की है। मोहन डेलकर ने अपने १५ पन्ने के सुसाइड नोट में कई भाजपा नेताओं एवं उच्च पदस्थ अधिकारियों का नाम लिखा है। इस आत्महत्या से उनकी पत्नी व बेटी दुखी हैं लेकिन इस मामले पर कोई बोल नहीं रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मामले की गहन जांच में सहयोग के लिए केद्र सरकार को पत्र लिखने वाले हैं। इसी प्रकार इस समय देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत बढ़ती जा रही है। इसपर भी विपक्ष आवाज बुलंद नहीं कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना तरीके से सरकार पर झूठा आरोप लगा रहा है। महाराष्ट्र के इतिहास में इस तरह गैर-जिम्मेदार विपक्ष पहले कभी नहीं देखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in