the-idol-of-lord-surya-and-shani-dev-was-brought-to-the-ashram
the-idol-of-lord-surya-and-shani-dev-was-brought-to-the-ashram

भगवान सूर्य और शनिदेव की मूर्ति आश्रम में लायी गयी

विश्नाथ सिंह सारण (सोनपुर), 09 मार्च (हि.स.)।हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर में भगवान सूर्य एवं शनि देव के मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे कार्य के बीच राजस्थान जयपुर से भव्य मूर्ति आश्रम में आज लायी गयी। इस मौके पर लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन के साथ राज्य के कोने-कोने से आए साधु-संतों ने एक बैठक की। बैठक के दौरान मठ-मंदिर के रखा रखाव पर गहन चर्चा की गई,साथ ही साथ निर्माणाधीन दोनों मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी चर्चा की गई।लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा ने बताया कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर में सूर्य मंदिर एवं शनि देव की मंदिर नहीं था। काफी पहले से लोक सेवा आश्रम ने इस मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारी चला रखी थी,जिसको अंतिम रूप कुछ महीने में श्रद्धालुओं के सामने होगा। मौनी बाबा ने कहा कि भव्य मंदिर बहुत जल्द आम श्रद्धालुओं के लिए बनकर तैयार होगा। इस मौके पर महंत राम सरण दास,शम्भू दास, जोगीदास, प्रकाश दास, स्वामी पितांबरी देव,मुनि कालीचरण, चंचल देव,जोगेश्वर देव,संतोष मुनि,संत प्रकाश दास,किशन दास सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मंदिरों से जुड़े संत यहां पहुंचे थे.इस मौके पर लाल बाबा के देखरेख में भव्य महाभंडारा का भी आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in