the-funeral-of-the-child-took-place-32-hours-after-his-death-in-hisar
the-funeral-of-the-child-took-place-32-hours-after-his-death-in-hisar

हिसार में मौत के 32 घंटे बाद हुआ बच्चे का अंतिम संस्कार

चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग, अस्पताल से नशे के इंजेक्शन बरामद राजेश्वर बैनीवाल हिसार, 23 जनवरी। शहर के निजी अस्पताल में सात वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में परिजनों व शहरवासियों ने शनिवार को फिर सिविल अस्पताल चौक पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की और कई घंटे तक हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चे की मौत के जिम्मेदार चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद देर सायं मृतक बालक पार्थ का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हुई बच्चे की मौत के 32 घंटे बाद उसके शव का अंतिम संस्कार हुआ। शुक्रवार को सात वर्षीय पार्थ की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को परिजनों व क्षेत्रवासियों ने मिलकर जाम लगा दिया। परिजनों का दावा था कि यदि धारा 304 व 34 के तहत गिरफ्तारी नहीं हो सकती तो नशीली दवाईयां मिलने के मामले में तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ही सकती है लेकिन पुलिस इसे टालती रही। इससे पहले परिजनों ने ऐलान किया था कि जब तक आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने के लिए पुलिस की ओर से कई प्रयास किए गए जो देर सायं सिरे चढ़ गए। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से पूरी पारदिर्शतापूर्ण कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों की बात मानते हुए बच्चे के शव के अंतिम संस्कार की हामी तो भरी लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस मामले में डाक्टर को बचाने का प्रयास किया गया तो वे धरना, प्रदर्शन या किसी भी कड़े आंदोलन से गुरेज नहीं करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in