the-forensic-team-gathered-evidence-of-the-firing-on-the-goods-train-reached-kanpur
the-forensic-team-gathered-evidence-of-the-firing-on-the-goods-train-reached-kanpur

कानपुर पहुंची मालगाड़ी पर हुई फायरिंग के साक्ष्य फॉरेसिक टीम ने जुटाए.

हिमांशु तिवारी कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। खुर्जा से कानपुर जा रही मालगाड़ी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को जुटाया है। इस घटना को लेकर भले ही लोको पायलट ने किसी प्रकार की रंजिश की बात से इंकार किया हो, लेकिन आये दिन हो रहे ट्रेन हादसे को देखते हुए यहां के ग्रामीणों पर लोकों पायलट पर फायरिंग की आशंका व्यक्त की गयी है। हालांकि यह जांच का विषय है और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके आधार पर रेलवे विभाग की ओर से एक्शन लिया जायेगा। गोविन्दपुरी के जूही जीएमसी यार्ड में मालगाड़ी को लेकर पहुंचे लोको पायलट और गार्ड से पूछताछ की गयी। गुड्स गार्ड अखिलेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार बजे गुड्स गाड़ी संख्या केएन-5 और केएन-4 लांग हाल, लोको नम्बर 3185 डब्ल्यूएजी-9 गोमो को खुर्जा जक्शन से जीएमसी के लिए डीएफसीसीएल लाइन से रवाना हुई। मितावली न्यू टुंडला के बीच नकाबपोश तीन लोगों में से एक युवक ने फायर झोका, इसमें वह बाल-बाल बच गये और गोली ट्रेन को छूकर निकल गयी। गोली चलने की जानकारी मालगाड़ी से दूसरे गार्ड ने उन्हें बताया। इसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षा के लिहाज से वहां न रोककर न्यू टूंडला जंक्शन रोकी। इसके बाद अपने गतव्य के लिए छह बजकर 53 मिनट पर कानपुर के जीएमसी यार्ड नार्थ मैन पर सुबह 11 बजकर 30 पर पहुंची। इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने इंजन में लगे गोली के निशान की जांच कर साक्ष्य को जुटाया। आरपीएफ प्रभारी प्यारेलाल ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी। तहकीकात की जा रही है। रंजिश की बात से किया इंकार गुड्स गार्ड अखिलेश तिवारी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने इस घटना के बाद किसी से भी कोई रंजिश की बात से साफ इंकार किया है। हालांकि घटना के बाद टूंडला जंक्शन में इसको लेकर यह चर्चा सुनने को मिली थी कि ट्रेन हादसों की वजह से यहां के ग्रामीणों ने हमला किया होगा। हालांकि यह जांच का विषय है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in