the-country39s-first-corporate-train-quottejas-expressquot-will-run-again-from-14-february
the-country39s-first-corporate-train-quottejas-expressquot-will-run-again-from-14-february

देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन "तेजस एक्सप्रेस" 14 फरवरी से फिर चलेगी

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेल की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' एक बार फिर 14 फरवरी से लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ेगी। रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम (आईआरसीटीसी) ने शनिवार को एक बयान में कहा, लखनऊ-नई दिल्ली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) तेजस एक्सप्रेस का संचालन 14 फरवरी से पुनः किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दोनोंं तेजस ट्रेनों का कोरोना महामारी के बीच में भी संचालन किया था, लेकिन तब यात्रियों की कमी से जूझना पड़ा था। उसके बाद इसे बंद कर दिया गया था। तब यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच चलाई गई थी। इससे पहले कोरोना के चलते 19 मार्च से दोनों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था। आईआरसीटीसी के अनुसार अब यात्रीगण शताब्दी एक्सप्रेस के किराये के समान ही व्यय करते हुए तेजस एक्सप्रेस की खानपान एवं समस्त सुविधाओं का लाभ उठाते हुए यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन का संचालन सभी सीट की बुकिंग करते हुए सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार होगा। लखनऊ ज. से नई दिल्ली का एसी. चेयर कार श्रेणी का किराया 870 रुपये होगा जबकि कानपुर से नई दिल्ली का किराया 780 रुपये होगा। ए.सी चेयर कार के किराये में 40 प्रतिशत (273) यात्री बुकिंग तक, यात्री किराये में बेस फेयर से कोई वृद्धि नहीं होगी उसके पश्चात् डायनमिक फेयर प्रणाली के अंतर्गत किराये में प्रत्येक 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी जो कि किराये का अधिकतम 30 प्रतिशत तक ही होगा इसके पश्चात् किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी। इस ट्रेन की एआरपी 30 दिनों की होगी। आईआरसीटीसी का यही प्रयास है कि हम यात्रियों को स्टेशन आगमन पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत थर्मल स्कैनिंग, लगेज सैनेटाइजेशन के साथ-साथ उत्कृष्ठ सुविधाये जैसे आतिथ्य सत्कार के लिए रेल होसटेस, सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरा, प्रत्येक यात्री को सेफ्टी किट(फेस शील्ड, मारक, ग्लब्स, हैण्ड रौन्टाइज़र ट्यूब व शैसे), खानपान सुविधा के लिए क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन, शुद्ध पानी के लिए ऑन-बोर्ड आर.ओ वाटर की अतिरिक्त व्यवस्था एवं चाय काफी की असीमित सुविधा, पूरी यात्रा के दौरान ऑन-बोर्ड मनोरंजन सेवायें, ऑन-बोर्ड ट्रेवल एवं टूरिज्म पत्रिका, समाचार पत्र, यात्रा की अवधि के दौरान घर में चोरी व डकैती के लिए 1 लाख रुपये के कवरेज के साथ प्रत्येक यात्री के लिए 25 लाख रुपये का मुफ्त यात्रा बीमा प्रदान करते हुए तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करायें। आईआरसीटीसी ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दोनों कॉरपोरेट ट्रेनों को चलाने के लिए काफी तैयारी की थीं। कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक मानक ऑपरेशन प्रक्रिया (एसओपी) जारी थी। इसमें प्रत्येक वैकल्पिक सीट को प्रारंभिक अवधि के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के कारण खाली रखा जाना। यात्रियों को एक बार बैठने के बाद अपनी सीटों को बदलने की अनुमति नहीं होना। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर व मास्क का उपयोग अनिवार्य बनाना। सभी यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना आदि। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in