भाजपा के एक और कार्यकर्ता का शव मिला, भाजपा उम्मीदवार के इलेक्शन एजेंट का टीएमसी के लोगाें ने सिर फाेड़ा

the-body-of-another-bjp-worker-found-the-election-agent-of-the-bjp-candidate-beheaded-by-tmc-people
the-body-of-another-bjp-worker-found-the-election-agent-of-the-bjp-candidate-beheaded-by-tmc-people

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को बेलगाम बीरभूम जिले के दुबराजपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों पर भी बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले भी दागे है। बताया गया कि एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को घर से उठा लिया गया था और बाद में उसकी हत्या का शव फेंक दिया गया। यह भी दावा किया गया है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने अभी तक मृतक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। इसके अलावा तारकेश्वर में पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के इलेक्शन एजेंट को मारने-पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। बताया गया कि इलेक्शन एजेन्ट आसपास के मतदान केंद्रों पर मौजूदा हालात की जानकारी लेने के लिए घूम रहा था, उसी समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला कर दिया। हमले में इलेक्शन एजेन्ट के सिर में चोट लगी है। इसके बाद तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल को भी घेर कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in