the-area-of-kolkata-where-the-sculptor-lives-is-a-door-to-door-corona-knock
the-area-of-kolkata-where-the-sculptor-lives-is-a-door-to-door-corona-knock

कोलकाता का वह इलाका जहां रहते हैं मूर्तिकार वहां घर-घर कोरोना की दस्तक

कोलकाता, 08 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की विख्यात दुर्गा पूजा के लिए मां दुर्गा की सजीव प्रतिमाएं बनाने वाले मूर्तिकारों की टोली जिस कुम्हारटोली इलाके में रहती है वहां कोरोना संक्रमण घर-घर दस्तक दे चुका है। कुम्हार टोली के प्रत्येक घर में कोई ना कोई व्यक्ति बुखार से तड़प रहा है। यहां के निवासियों का दावा है कि यदि जांच की गयी तो सभी कोरोना संक्रमित ही निकलेंगे। अबतक 20 मूर्तिकारों के परिवार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के डर से अपने-अपने स्टुडियो को भी कलाकारों ने बंद रखने का निर्णय लिया है। आमतौर पर बांग्ला माह वैशाख (लगभग 15 अप्रैल-14 मई) के बीच दुर्गापूजा के लिए अग्रिम राशि मिल जाती है। लेकिन इस साल भी कोरोना के प्रकोप के कारण किसी भी मूर्तिकार के पास दुर्गापूजा का अग्रिम भुगतान अभी तक नहीं आया है। इस बीच आरोप लगाया जा रहा है कि इलाके को सैनिटाइज करने का कार्य केएमसी की तरफ से ठीक से नहीं किया जा रहा है। एक स्थानीय निवासी का आरोप है कि केएमसी के वार्ड नंबर नौ के अंतर्गत कुम्हारटोली आती है। पूरे वार्ड में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ठाकुरपट्टी में कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उड़ेपाड़ा में कुछ दिनों पहले ही संक्रमण से मृत्यु तक हो चुकी है। वनमाली सरकार स्ट्रीट में भी कोरोना संक्रमित हैं लेकिन केएमसी इलाके को सैनिटाइज करने का कार्य ठीक से कर नहीं रही है। मूर्तिकारों को अफसोस है कि चार महीने बाद ही राज्य का इतना बड़ा महोत्सव है। अन्य वर्ष इस समय कुम्हारटोली में मूर्तियां तैयार करने का कार्य किया जाता है लेकिन इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने सबकुछ बर्बाद कर दिया है। कुम्हारटोली मृतशिल्पी सांस्कृतिक समिति के रंजीत सरकार का कहना है कि जहां मेरी सजावट की दुकान है, उसके ठीक बगल में ही एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को यह खबर सुनने के बाद ही मैंने अपनी दुकान बंद कर दी। दूसरी तरफ मेरा बेटा, जो निजी कंपनी में कार्यरत है, ट्रेन बंद होने के कारण ऑफिस नहीं जा रहा है। ऐसे में उसकी नौकरी बचेगी या नहीं, उसका भी डर लग रहा है। समझ में नहीं आ रहा है कि परिवार को कैसे चलाया जाए। इस समिति के ही कार्तिक पाल का कहना है कि स्थानीय वार्ड संख्या नौ की को-ऑर्डिनेटर मिताली साहा का परिवार कोरोना संक्रमित हो चुका है। इसलिए वे घर से बाहर नहीं निकल रही हैं। इस वजह से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं हो रहा है। केएमसी से हमारा यहीं अनुरोध है कि जल्द से जल्द इलाके को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए। स्थानीय वार्ड को-ऑर्डिनेटर मिताली साहा का कहना है कि मेरी बेटी, देवर, जेठ और जेठ की तीन वर्षिया बेटी को लेकर परिवार के कुल चार सदस्या कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में बाहर निकलकर क्या मैं और भी संक्रमण फैला दूं ? उनका दावा है कि मैं फोन पर नियमित रूप से लोगों से संपर्क कर रही हूं। साथ ही मिताली साहा का दावा है कि मैं अपने खर्च पर वार्ड को सैनिटाइज करवा रही हूं। इसके अलावा मृतशिल्पी सांस्कृतिक समिति के ऑफिस में 53 व्यक्तियों का रैपिड एंडिजेन जांच किया गया है। इनमें से 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं। साथ ही इलाके में वैक्सिन भी दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इलाके की विधायक शशी पांजा का कहना है मूर्तिकारों की सुविधा के बारे में सोचकर उनकी मांगों को लेकर विचार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in