ठाकरे ने धारावी मॉडल को बताया पूरे देश को दिशा देने वाला
ठाकरे ने धारावी मॉडल को बताया पूरे देश को दिशा देने वाला

ठाकरे ने धारावी मॉडल को बताया पूरे देश को दिशा देने वाला

मुंबई, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना उपचार के लिए धारावी मॉडल पूरे देश को दिशा दिखाने वाला साबित हो गया है। यह चमत्कार धारावी वासियों ने खुद पर अनुशासन रखकर पेश किया है। इस समय एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में सिर्फ 166 ऐक्टिव कोरोना मरीज हैं और यहां मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 80 फीसदी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अडहॅनम गेब्रेयेसुस ने धारावी मॉडल की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने धारावी में कोरोना नियंत्रित करने पर मुंबई नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों की सराहना की है। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि धारावी के 80 फीसदी लोग सिर्फ 450 सार्वजनिक शौचलयों का प्रयोग करते हैं। यहां के लोग बाहर से आने वाले अनाज पर निर्भर हैं। साथ ही यहां 100 वर्गफीट के घर में आठ से दस लोग रहते हैं लेकिन धारावी के लोगों ने स्वयं अनुशासन रखते हुए कोरोना को मात दी है। आदित्य ठाकरे ने बताया कि यहां डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की है। इस टीम में 47 हजार 500 घरों की जांच की और 3.6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में कोरोना उपचार की व्यवस्था की गई जिससे धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या को रोकने में सफलता मिली है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि यहां अभी भी कोरोना उपचार को लेकर प्रशासन सजग है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in