terrorist-organization-threatening-letter-to-satwari-businessman-police-investigation-begins
terrorist-organization-threatening-letter-to-satwari-businessman-police-investigation-begins

सतवारी के व्यापारी को आतंकी संगठन का धमकी भरा खत, पुलिस की जांच शुरू

जम्मू, 28 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू शहर के सतवारी क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के पास ही दुकान चलाने वाले एक व्यापारी को जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले इसी आतंकी संगठन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को भी जान से मारने की धमकी दी थी। टीआरएफ पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही दूसरा नाम है। सतवारी के रहने वाले व्यापारी के पास को एक पार्सल मिला जिसके अंदर आतंकी संगठन टीआरएफ के लैटर पैड पर उर्दू भाषा में लिखा एक पत्र रखा गया था। डिब्बे के अंदर एके-47 की तीन गोलियां भी रखी थीं। डिब्बे पर सियालकोट के वॉच एंड गिफ्ट शॉप, प्लाट 671, अलामा इकबाल रोड सदर बाजार, सियोलकोट, पंजाब का पता लिखा था। इसके अलावा पते के साथ पाकिस्तान का मोबाइल नंबर भी लिखा गया है जो उसी गिफ्ट शॉप का हो सकता है। इस पार्सल को खोलने के तुरंत बाद घबराया व्यापारी पार्सल को लेकर सीधा सतवारी पुलिस स्टेशन पहुंचा और इसकी पूरी जानकारी दी। व्यापारी ने वह खत भी पुलिस को दिया जो पार्सल के साथ आया था। पत्र में लिखा गया है कि यह आपको इत्तला देने का खत है। आप जो ग्रुप चला रहे हैं, उससे हमारी तंजीम को कश्मीर में काफी नुकसान पहुंचा है। इसे धमकी समझें और नुकसान पहुंचाने की भरपाई के लिए एक करोड़ रुपया तंजीम को दें। पत्र लिखने वाले ने अंत में अपना नाम सलीम कुरेशी लिखा है। सतवारी पुलिस ने जांच के लिए पत्र तथा अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in