सिंगापुर के टेमासेक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सिंगापुर के टेमासेक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सिंगापुर के टेमासेक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। सिंगापुर के टेमासेक फाउंडेशन ने 4475 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 20 हजार मशीनें भारत को भेजीं हैं जो बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी गई हैं। टेमासेक फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के साथ चल रही जंग में यह मशीनें मददगार साबित होंगी। उन्होंने इन मशीनों को भारत तक पहुंचाने वाले रेड क्रास सोसाइटी और टाटा ट्रस्ट का भी धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि ये सारी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आवश्यकता अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजी जाएंगी। अभी 20 हजार मशीनें आ चुकी हैं और बाकी मशीनें भी अगस्त के पहले सप्ताह तक आ जाएंगी। यह मशीनें फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को डोनेट की हैं। यह मशीन वातावरण की हवा को ऑक्सीजन में 90-95 प्रतिशत तक बदल सकती है। जहां ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जाने में दिक्कतें होती हैं, वहां इन मशीनों को अस्पतालों में आसानी से लगाया जा सकता है। इन मशीनों का इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर, रेलवे कोच कोविड सेंटर में भी किया जा सकता है। यह मशीनें ग्रामीण क्षेत्रों व दूर दराज इलाकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन, स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण सहित कई अधिकारी मौजूद थे। क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स से ही ऑक्सीजन को सिलिंडर में भरा जाता है, जिसका उपयोग अस्पतालों में किया जा रहा है. इस समय भी अनेक देश इसकी कमी का सामना कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in