telangana-trs-bag-both-mlc-seats
telangana-trs-bag-both-mlc-seats

तेलंगानाः एमएलसी की दोनों सीटें टीआरएस की झोली में

हैदराबाद, 20 मार्च-(हि.स.)। तेलंगाना में स्नातक एमएलसी निर्वाचन में दोनों सीटों पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है और एक सीट पर टीआरएस उम्मीदवार की जीत की घोषणा कर दी गई है लेकिन दूसरी सीट पर आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। महबूबनगर रंगारेड्डी-हैदराबाद एवं वरंगल-खम्मम- नलगोंडा स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के दौरान प्रथम वरीयता के मतों में किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिल सकी लेकिन दोनों स्थानों पर तेरास के प्रत्याशी आगे रहे। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद एमएलसी चुनाव की मतगणना खत्म हो गई है। भाजपा के उम्मीदवार रामचंद्र राव को हरा कर सत्तारूढ़ टीआरएस की उम्मीदवार सुरभि वाणी देवी ने जीत दर्ज की है। पहले राउंड से ही वाणी देवी ने बढ़त बनाई और उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा था। वाणी देवी की जीत की खुशी में टीआरएस नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वाणी देवी ने 40,639 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र राव को हराया। सुरभि वाणी देवी (टीआरएस) को 1,89,339 तथा रामचंद्र राव (भाजपा) को 1,48,700 वोट मिले हैं। वरंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना भी पूरी हो गई है। टीआरएस के उम्मीदवार पल्ला राजेश्वर रेड्डी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय तीनमार मल्लाना से 24,579 वोट से आगे हैं। मतगणना केंद्र से निर्दलीय उम्मीदवार तीनमार मल्लाना अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बाहर निकल गए हैं और कुछ देर में इस सीट के परिणाम की आधिकारिक पुष्टि होगी। ताजा समाचार मिलने तक राजेश्वर रेड्डी (टीआरएस) को 1,22,639 मल्लान्ना को (निर्दलीय) 99,207 और प्रेमेंधर रेड्डी (भाजपा) को 44,010 वोट मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in