telangana-to-receive-12-awards-at-panchayat-empowerment-national-awards
telangana-to-receive-12-awards-at-panchayat-empowerment-national-awards

पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कारों में तेलंगाना को मिलेंगे 12 पुरस्कार

हैदराबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार की ओर से हर साल दिये जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारों में तेलंगाना राज्य को 12 पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। गुरुवार को राज्य के पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण पेयजलापूर्ति मंत्री एरबिल्ली दयाकर राव ने बताया कि नई दिल्ली में घोषित पुरस्कारों में देश का सर्वश्रेष्ठ जिला, मंडल परिषद और ग्राम पंचायतों के लिए नौ पुरस्कार सहित कुल 12 पुरस्कार तेलंगाना राज्य काे मिले हैं। इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज विभाग के वित्तीय सलाहकार डॉ. विजय कुमार बेहरा ने की। दयाकर राव ने पुरस्कारों पर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा कि इसका श्रेय तेलंगाना राज्य के विकास के लिए समर्पित मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जाता है। मंत्री ने कहा कि इतने सारे पुरस्कार प्राप्त करना उनका सौभाग्य है। उन्होंने तेलंगाना सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। केंद्र के पुरस्कारों में सामान्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद मेदक (संगारेड्डी) को घोषित किया गया है। सामान्य श्रेणी में ही जग्तियाल जिले के कोरुटला एवं पेद्दापल्ली जिले के धर्मारम को सर्वश्रेष्ठ मंडल परिषद के रूप में चयनित किया गया है। समान्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों के रूप में करीमनगर में परलापल्ली, राजन्ना सिरीसिला ज़िले में हरिदास नगर, सिद्दीपेट ज़िल में मिट्पल्ली, सिद्दीपेट ज़िले में मालयाल, आदिलाबाद जिले में रुय्यडी, महबूबनगर ज़िले में चक्रपुर, पेद्दापल्ली जिले में सुंदिल्ला ग्राम का चयन किया गया है। इसके अलावा राजन्ना सिरसिल्ला जिले के मोहिनीकुंटा ग्राम को बाल अनुकूल ग्राम पंचायत तथा सुंडिल्ला को ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in