telangana-fraudulent-selling-fake-seeds-exposed-13-arrested-so-far
telangana-fraudulent-selling-fake-seeds-exposed-13-arrested-so-far

तेलंगाना : नकली बीज बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश, अब तक 13 गिरफ्तार

नलगोंडा, 19 जून (हि.स.)। जिला पुलिस ने नकली बीज बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अब तक 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 6 करोड़ रुपये के नकली बीज जब्त किए हैंं। नलगोंडा के पुलिस अधीक्षक रंगनाथ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली बीज बेचने का धंधा कर रहे हैं। इस धंध में आंध्र प्रदेश के पड़ोसी कुरनूल जिला नंद्याल का मधुसूदन रेड्डी इसका मुख्य सूत्रधार है। इसके अलावा नैरुति सीड्स के एमडी श्रीनिवास रेड्डी तथा एमजी एग्रीटेक के प्रतिनिधि भी इस अवैध व्यापार में लिप्त है। सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापा माकर अब 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने 4 करोड़ रुपये मूल्य के 20 टन कपास तथा दो करोड़ रुपये मूल्य के 200 टन धान, मकई तथा सब्जियों के बीज जब्त कर किए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी मधुसूदन रेड्डी नकली बीजों का व्यापार करते पकड़ा गया था। उसके खिलाफ पीडी कानून लगाया गया था। इसके बावजूद वह अपना अवैध व्यापार जारी रखे था। उन्होंने बताया कि यह लोग एक्सपायर्ड बीजों को क्यूआर कोड के साथ नए बैगों में पैक करके बेचता थे। एसपी ने बताया कि लगभग पुलिस ने लगभग 40,000 एकड़ भूमि में खेती करने योग्य बीज समय पर जब्त करके लगभग एक लाख किसानों को भारी नुकसान से बचाया है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in