telangana-corona-explosion-in-warangal-and-nizamabad-86-infected-after-marriage-ceremony
telangana-corona-explosion-in-warangal-and-nizamabad-86-infected-after-marriage-ceremony

तेलंगाना : वारंगल और निजामाबाद में कोरोना विस्फोट, विवाह समारोह के बाद 86 संक्रमित मिले

हैदराबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने से स्थिति फिर चिन्ताजनक होती जा रही है। एक शादी समारोह में शामिल होने वाले 86 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इसी तरह वारंगल जिले में पाबंदी के बाद भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम होने की सूचना पर पूरे गांव को सील कर दिया गया। एक शॉपिंग मॉल में भी 75 लोग संक्रमित पाए गए। बताया गया कि निजामाबाद जिले के सिद्धापुर गांव में शनिवार को शादी समारोह हुआ था। इस शादी में शामिल एक व्यक्ति रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद शादी समारोह में शामिल सभी लोगों की कोरोना जांच कराई गई। रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 86 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने सिद्धापुर गांव में तीन दिवसीय कोरोना परीक्षण शिविर लगाने करने का फैसला किया। जिले के प्रभारी मंत्री वेमुला प्रशान्त रेड्डी ने सोमवार सुबह अधिकारियों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। निजामाबाद जिले में गत 20 दिन में 865 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में सार्वजनिक रूप से कोई भी उत्सव मनाने की पाबंदी के बाद भी वारंगल जिले के जयशंकर भोपाल पल्ली के येधापल्ली गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद गांव के 29 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए। गांव में डेढ़ सौ परिवार हैं इनमें से 190 लोगों का परीक्षण किया गया। यह सभी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया गया कि कुछ दिन पहले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद संक्रमण फैला। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की गांव की घेराबंदी कर दी गई है। निजामाबाद शहर में ही एक शॉपिंग मॉल में भी कोरोना संक्रमित मिलने के मामले सामने आये। बीते 24 घंटों में 190 परीक्षणों में 75 लोगों को संक्रमित पाया गया। शहर के ही विनायक नगर स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद इन प्रतिष्ठानों को बंद नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तेलंगाना सरकार से सीमाओं सील करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in