Telangana: BJP opposes state government's decision to cancel paddy purchasing centers
Telangana: BJP opposes state government's decision to cancel paddy purchasing centers

तेलंगानाः धान क्रय केंद्रों को रद्द करने के राज्य सरकार के फैसले का भाजपा ने किया विरोध

हैदराबाद, 29 दिसम्बर( हि.स.)। तेलंगाना में धान खरीद केंद्रों को रद्द करने के राज्य सरकार द्वारा कल लिये गए निर्णय को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बंडी संजय ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का षड्यंत्र करार दिया और सरकार से सभी क्रय केंद्रों को जारी रखने कि मांग की। प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को यूटर्न मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि केंद्र के नए कृषि कानून में कहीं भी क्रय केंद्रों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि केसीआर ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का हवाला देकर किसानों से अपनी फसलें जहां चाहें वहां बेचने की सलाह दी है। इसके पीछे बड़े षड्यंत्र की बू आ रही है। उन्होंने कहा है कि यदि केसीआर केंद्र सरकार को बदनाम करने कोई षड्यंत्र रच रहे हैं तो वह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मौन नहीं रखेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि सभी क्रय केंद्रों को जारी रखें और तेलंगाना सरकार द्वारा निर्मित रितु वेदिका केंद्र सरकार का भी हिस्सा है। करीब 10 लाख केंद्र सरकार ने दे रही है। इसलिए केसीआर सरकार को चाहिए कि सभी किसान भवन को खरीद केंद्र के रूप में परिवर्तित करके किसानों के धान की क्रय करे। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in