telangana-88-condolences-notice-to-64-private-hospitals-for-arbitrary-treatment-in-korana
telangana-88-condolences-notice-to-64-private-hospitals-for-arbitrary-treatment-in-korana

तेलंगाना: कोराना इलाज में मनमानी पर 64 निजी अस्पतालों को 88 शोकॉज नोटिस

हैदराबाद, 28 मई (हि.स.)। तेलंगाना सरकार ने कोविड इलाज में जनता को लूट रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए राज्य के 64 अस्पतालों को 88 शोकॉज नोटिस जारी किया। कल हैदराबाद के एक निजी हॉस्पिटल (विरिंची हॉस्पिटल) पर कोविड उपचार के दौरान मृतक पाये जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल का फर्नीचर तोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार के कुल 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस हॉस्पिटल ने मृतक वामसीकृष्ण के परिवार से 16 लाख रुपये वसूला था। सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने शुक्रवार शाम संवाददाताओं को बताया कि कोविड इलाज के बाद अधिक बिलिंग को लेकर 64 निजी अस्पतालों के खिलाफ 88 शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद, मेड़चल मलकाजगिरी, रंगारेड्डी, वरंगल शहरी, संगारेड्डी, महबूबनगर, निजामाबाद, यादाद्रि भुवनगिरि आदि जिलों में स्थित इन निजी अस्पतालों को शोकॉज नोटिसों का जवाब देने के लिए 24 से 48 घंटों का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 1,200 से अधिक अस्पतालों में कोविड इलाज किया जा रहा है। राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालों से अधिक कोरोना रोगी स्वास्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। इस दौरान अधिक बिलिंग को लेकर सरकार को कई शिकायत मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में इसी प्रकार की शिकायत मिलने पर हैदराबाद के एक अस्पताल को कोविड इलाज की अनुमति रद्द कर दी गयी। तीन अन्य अस्पतालों को भी नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त 64 अस्पतालों के खिलाफ जाँच में यदि सबूत मिलते हैं, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष मंत्री केटीआर प्रतिदिन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। जिले स्तर बी अस्पतालों को अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है। निर्देशक श्रीनिवास राव का कहना है सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध है और वह निजी अस्पताल ना जाए और सरकारी सेवा निशुल्क की जा रही है इसका उपयोग करें। हैदराबाद के जाने-माने और प्रसिद्ध मेक्स हेल्थ केयर, अपोलो,सनशाइन,विरींची,इमेज कॉन्टिनेंटल,कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नाम इस सूची में शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in