telangana-50-thousand-doctors-will-be-appointed-to-deal-with-corona
telangana-50-thousand-doctors-will-be-appointed-to-deal-with-corona

तेलंगाना : कोरोना से निपटने के लिए 50 हजार चिकित्सकों की होगी अस्थायी नियुक्ति

डीएमआई ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अस्पतालों में कार्य करने के निए निर्देश हैदराबाद, 10 मई (हि.स.)। कालोजी नारायण राव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सेंटर के एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को टीचिंग अस्पतालों में ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मेडिकल एजूकेशन के निदेशक (डीएमई) डॉ. के रमेश रेड्डी ने यह आदेश दिए दिये हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 50 हजार चिकित्सकों की अस्थायी नियुक्त करने के आदेश दिए है। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को देखते तत्काल 50 हज़ार चिकित्सकों की अस्थायी भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर को एक लाख रुपये, एमबीबीएस को 40 हजार रुपये, नर्सिंग विद्यार्थी को 23 हजार रुपये, लैब टेक्नीशियन को 17 हजार रुपये हर माह देने का ऐलान किया है। इस बीच मेडिकल एजूकेशन के निदेशक (डीएमई) रमेश रेड्डी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय चिकित्साकर्मियों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में कार्य करने पर उन्हें नियमित रूप से प्रतिमाह स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा। हिन्दुस्थान सामाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in